
का आयोजन करने जा रहा है l यह शिविर अब तक हजारो विकलांगो का सफल ऑपरेशन कर चुके देश के प्रख्यात चिकित्सक विशाखापत्तनम के डॉ.एस.भी.आदिनारायण राव एवं उनकी कुशल चिकित्सकों की टीम, द्वारा होना निश्चित हुआ है l इस शिविर के दौरान रोगियों एवं उनके एक सहयोगी के रहने एवं भोजन की भी निःशुल्क व्यवस्था है l
जरा सोचिये; यदि हम एक नन्हे से बच्चे को जिनके हाथ - पैर पोलियो या अन्य कारण से टेढ़े-मेढे हो गए हो, वे ठीक से चल-फिर नहीं पा रहे हों, को देखते हैं तो आँखें भर आती हैं l ऐसी ह्रदय विदारक स्थिति न रहे इसके लिए यह एक छोटी सी पहल की गयी है, ताकि इन असहायों का ऑपरेशन कर उन्हें आत्मनिर्भर बना सकें एवं वे समाज की मुख्यधारा में चल सकें l
किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए आप कार्यक्रम कार्यकारिणी से संपर्क कर सकते हैं अथवा सीधे ही "सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया", साहू पोखर शाखा, मुजफ्फरपुर स्थित "मारवाड़ी युवा मंच, मुजफ्फरपुर" के खाता सं०3093642620 में सीधे जमा करवा सकते हैं, कृपया ऐसी स्थिति में हमें सूचित अवश्य करें, ताकि आपके सहयोग को उचित सम्मान दिया जा सके l

Sumit Chamria
Br.President
Marwari Yuva Manch, Muzaffarpur
Mob.: +91-9431238161
Email: sumitchamria@gmail.com